Surprise Me!

Delhi के Shaheenbagh में 300 Crore की हेरोइन और 30 लाख बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2022-04-28 283 Dailymotion

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है. इसके साथ ही हेरोइन की एक बड़ी खेप को भी जब्त किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 50 किलो हेरोइन की कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है. दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिल्ली शाखा ने बुधवार को शाहीन बाग के जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स, 30 लाख रुपए नकद के साथ अन्य चीजों को बरामद किया. ये सारा सामान जूट और अन्य बैग में बांधे हुए थे. <br /> <br />#delhiheroin #shaheenbaghheroin #oneindiahindi

Buy Now on CodeCanyon